सीतापुर, अक्टूबर 14 -- सीतापुर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में गुरुवार 16 अक्टूबर को जिले की सभी 1,588 ग्राम पंचायतों में एनीमिया मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और धात्री को एनीमिया से बचाव के बारे में सलाह और दवाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही उन्हें सीएचओ, स्टाफ नर्स, एएनएम द्वारा पोषण और आहार संबंधी परामर्श भी दिया जाएगा। सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि इन शिविरों में छह से 59 माह तक के बच्चों को आईएफए सीरप दी जाएगी। इसके अलावा पांच से 10 साल तक के बच्चों को आयरन की 10 पिंक गोलियां दी जाएगी, इन्हें प्रतिदिन एक गोली खानी है। 10 से 19 साल तक के किशोर-किशोरियों को आयरन नीले रंग की 10 गोलियां दी जाएगी, इन्हें प्रतिदिन एक गोली खानी है। 20 से 49 साल की उम्र के लोगों को आयरन की लाल रंग की...