उन्नाव, अगस्त 30 -- बांगरमऊ। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को तबीयत शुक्रवार रात अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने निजी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते महिला की हालत बिगड़ने व उसकी मौत होने के आरोप लगाए हैं । बांगरमऊ निवासी अंबिका प्रसाद की अट्ठाइस वर्षीय पत्नी सोनी की तबीयत शुक्रवार देर रात अचानक बिगड़ गई। महिला का भाई सर्वेश उसे लेकर बांगरमऊ सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा। भाई के मुताबिक डाक्टर इलाज करते उससे पहले बहन की मौत हो गई। ड्यूटीरत डाक्टर के अनुसार इलाज के लिए अस्पताल पहुंची। महिला की पल्स नहीं मिल रही थी। जिसे रेफर किया गया, मगर तब तक उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता जगदीश व पति अंबिका प्रसाद दोनों ने तक...