बागेश्वर, मार्च 1 -- जिले को एनीमिया उन्मूलन महा अभियान में राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। डीएम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। शिशु और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी। शनिवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा की। संस्थागत प्रसव मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में आवश्यक कदम उठाए जाए। जिले की सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया जाए। संस्थागत प्रसव के आफ लाइन और आनलाइन रिपोर्टिंग को भी दुरुस्त रखें। टीकाकरण बच्चों और महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है। कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित नहीं रहे।...