प्रयागराज, जनवरी 17 -- प्रयागराज। छावनी सिविल अस्पताल में एनीमिया और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को संक्रमण मुक्त खून मिलेगा। बीमार बच्चों को संक्रमण मुक्त खून चढ़ाने के लिए अस्पताल में स्टेराइल कनेक्टिंग डिवाइस, लैमिनार एयर चैंबर की मदद ली जाएगी। दोनों डिवाइस अस्पातल प्रबंधन ने मंगाया है। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि दोनों डिवाइस का पहली बार प्रयागराज में उपयोग होगा। ये डिवाइस लखनऊ व अन्य शहरों के बड़े अस्पतालों में उपयोग होते हैं। अस्पताल के निदेशक सिद्धार्थ पांडेय ने बताया कि एनीमिया और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को स्वच्छ खून की जरूरत होती है। खून में थोड़ा संक्रमण हुआ तो बीमार बच्चों को समस्या बढ़ जाएगी। इन डिवाइस की मदद से खून चढ़ाने में संक्रमण की गुंजाइश नहीं रहती। अस्पताल के निदेशक ने बताया कि मंगलवार को ब्लड बैंक के साथ दोनों ...