बिजनौर, अगस्त 3 -- अफजलगढ़ क्षेत्र में पशुओं के लिए चारा लेने गई अलका की गुलदार के हमले से हुई मौत का मामला अब और पेचीदा हो गया है। शुरू में गुलदार के हमले से मौत की बात सामने आई थी, लेकिन अब वन विभाग के अधिकारियों ने महिला की हत्या की आशंका जताते हुए तीन सदस्यीय मेडिकल पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। इस पैनल में विशेष रूप से एक पशु चिकित्सक को भी शामिल किया गया। शनिवार दोपहर अफजलगढ़ के मोहल्ला मंझौला निवासी अलका (35 वर्ष) पत्नी सुंदर सिंह नगर से सटे जंगल में घास काटने गई अलका का शव क्षत विक्षत मिला था। शव पर घाव के गहरे निशान थे, जिससे शुरुआत में यह अनुमान लगाया गया कि गुलदार ने हमला किया है। ग्रामीणों और परिजनों ने भी इसे गुलदार का हमला मानते हुए मामला उठाया था। रेंजर महेश गौतम का कहना है कि पोस्टमार्टम में एनीमल बाइट की पुष्टि जरूर हुई है,...