झांसी, नवम्बर 24 -- झांसी। सोमवार को नगर निगम सीमा क्षेत्र बिजौली में स्थित स्ट्रीट डॉग्स के एनीमल बर्थ कन्ट्रोल सेन्टर का नगर आयुक्त आकांक्षा राणा ने निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लाये गये स्ट्रीट डॉग्स की नसबन्दी ऑपरेशन एवं एण्टीरेवीज टीकाकरण कार्यों को देखा । साथ ही स्ट्रीट डॉग्स के लिए भोजन एंव कैनल में रखरखाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया । उन्होने एनीमल बर्थ कन्ट्रोल सेन्टर में बने ऑपरेशन थियेटर का भी भ्रमण कर जानकारी ली। यहां पर वार्ड 41 से लाये गये स्ट्रीट डॉग्स की नसबन्दी सर्जरी की प्रक्रिया को देखा। नगर आयुक्त ने स्ट्रीट डॉग्स के पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम की पूर्ण प्रक्रिया में किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया । एनीमल बर्थ कन्ट्रोल सेन्टर में वेटनरी सर्जन डॉ. जयहिन्द राजपूत स...