पलामू, अक्टूबर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के सोमवार को जीएलए कॉलेज स्टेडियम में आयोजित तृतीय दीक्षांत समारोह में 57 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल के साथ 822 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021 से 2024 के छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। 2020 के बाद 2025 में हुए दीक्षांत समारोह को लेकर डिग्री लेने वाले छात्र-छात्राओं के बीच खासा उत्साह का माहौल था। दीक्षांत समारोह के लिए तय किये परिधान, साफा और अंगवस्त्र के साथ डिग्री लेने वाले विद्यार्थी सुबह नौ बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना प्रारंभ कर दिये थे। 10 बजे तक सभी डिग्री लेने वाले विद्यार्थी अपने निर्धारित सीट पर बैठ गए थे और मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सह झारखंड के विश्वविद्यालयों के कुलाधपति के इंतेजार कर रहे थे। राज्...