प्रयागराज, जुलाई 18 -- भारत स्काउट एंड गाइड के प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र मम्फोर्डगंज की ओर से शुक्रवार को आयोजित शिविर में माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को एनिमेटर व डिजाइनर कोर्स के लिए प्रेरित किया गया। राजकीय महिला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय सिविल लाइंस में आयोजित शिविर में प्राचार्य डॉ. उपासना रानी वर्मा ने बालिकाओं से प्रशिक्षण लेने का आह्वान किया, ताकि उनका जीवन स्वावलंबी हो सके। भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव डॉ. पीपी सिंह ने कहा कि इंटर पास बालक-बालिकाएं स्किल व रोजगार परक छह माह का एनिमेटर व आठ माह का वेब डेवलपर कोर्स करके स्वयं का रोजगार से जोड़ सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...