नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पर उन्होंने भारतम पोर्टल की शुरुआत भी की। इस दौरान उन्होंने भारत के प्राचीन इतिहास और उससे जुड़ीं पांडुलिपियों के संबंध में लोगों के ज्ञान को बढ़ाया। हालांकि इसी दौरान पीएम ने पशु प्रेमियों को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिससे वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान एक पशु प्रेमी से मुलाकात की बात कही। उन्होंने कहा, "अभी हाल ही में, मैं कुछ एनिमल लवर्स से मिला था।" पीएम की यह बात सुनते ही वहां पर मौजूद लोग दबी जुबान में हंसने लगे। इस पर पीएम ने पूछा, "आप लोगों को हंसी क्यों आ गई? हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं... जो विशेषकर गाय को पशु नहीं मानते हैं।" प्रधानमंत्री की यह बात सुनकर वहां पर लोग...