मुजफ्फर नगर, जनवरी 4 -- राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में अर्जुन फाउंडेशन के बैनर तले जीव प्रेमियों ने एकत्र होकर निराश्रित जीवो के समर्थन में प्रदर्शन किया। दिल्ली-एनसीआर में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों से कुत्तों एवं दूसरे जानवरों को स्थाई रूप से विस्थापित किए जाने का निर्णय को लेकर भी सभी ने मंथन किया। इस दौरान अर्जुन फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. संदीप अरोरा ने कहा कि सरकारों और स्थानीय निकायों के पास इन जीवों के लिए न तो आश्रय हैं और ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था। ऐसे में कैसे कुत्तों व अन्य जानवरों को विस्थापित किया जा सकता है। यह निर्णय पूरी तरह से अमानवीय और प्रकृति के विरुद्ध है। आम जन मानस का मानना है कि प्रकृति में रहने वाला प्रत्येक जीव पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा है, जो जीव इंसानों से बीच रहने के आदि हैं और भोजन के लिए इंसानों पर ही आश...