गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर में निराश्रित डॉग्स व बंदरों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए गुलरिहा के अमवा में संचालित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसीएस) और डॉग केयर सेंटर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही लोकार्पण करेंगे। 1700 वर्ग मीटर में 2.55 करोड़ रुपये से बनने वाले एबीसीएस सेंटर का संचालन चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी फॉर ह्युमन काइंड एण्ड एनिमल कर रही है। नगर निगम में तैनात मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. रोबिन चंद्रा ने अपना दायित्व भी संभाल लिया है। अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव ने बताया कि एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर पर प्रतिदिन 41 डॉग्स की नसबंदी और डॉग्स केयर सेंटर में 30 डॉग्स की देखभाल हो सकेगी। एबीसी सेंटर एवं डॉग्स केयर सेंटर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पेट्स शॉप के साथ पेट्स सैलून बना है। डॉग...