नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- रणबीर कपूर की एनिमल को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। फिल्म को औरतों के खिलाफ और मिसोजिनिस्ट बताया गया। अब दिल्ली क्राइम और मिर्जापुर जैसी सीरीज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने भी रणबीर की फिल्म को मिसोजिनिस्ट बताया है। हालांकि, रसिका के इस कमेंट को लेकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं खुद मिर्जापुर जैसी सीरीज में काम किया है और एनिमल को मिसोजिनिस्ट बता रही हैं। बरखा दत्त के साथ खास बातचीत में रसिका दुग्गल ने कहा, "मैं जो काम नहीं करूंगी वो है मिसोजेनी का जश्न मनाना और किसी प्रोपेंगडा फिल्म का हिस्सा बनना। आपको पता है, वो मैं नहीं करूंगी। वो मेरे लिए अस्वीकार्य है।" Rasika Dugal, outspoken as ever, says she would have said no to a movie like Animal because her bigges...