धनबाद, जनवरी 15 -- झरिया, प्रतिनिधि। कुसुंडा क्षेत्र के एना कोलियरी कार्यालय में बुधवार को खान सुरक्षा पखवारा मनाया गया। मुख्य अतिथि डीजीएमएस निदेशक सागेश कुमार ने इसका उद्घाटन किया। प्रबंधक रंजीत कुमार ने कर्मियों को खान सुरक्षा की शपथ दिलाई। डीजीएमएस निदेशक सागेश कुमार ने कहा कि कार्यस्थल पर निर्धारित एसओपी का पालन करें। छोटी सी चूक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देती है। इस दौरान कर्मियों ने बीसीसीएल के कॉर्पोरेट गीत के साथ सुरक्षा गीत गाया। कार्यक्रम में कन्वेयर के रूप में क्यूआई खान, सुमित सिंह, रणविजय सिंह के साथ अन्य अधिकारियों ने एना कोलियरी आउटसोर्सिंग परियोजना पहुंचकर सुरक्षा मानकों का जायजा लिया। मौके पर परियोजना पदाधिकारी बीके झा, एसके सिंह, राजेश मंडल, दीपेश कुमार, निर्मल नारायण, आउटसोर्सिंग प्रबंधक शिवम शर्मा, विशाल बाला, अभिषेक स...