धनबाद, मई 26 -- झरिया। कुसुंडा क्षेत्र के आरके अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड ऐना आउटसोर्सिंग मे काम कर रहे 196 कर्मियों को प्रबंधन ने रविवार को छंटनी कर कार्यालय मे नोटिस चिपका दिया है। जिससे नाराज कर्मियों ने जश्रसं के बैनर तले आउटसोर्सिंग का कार्य ठप कर दिया। कर्मियों ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रबंधन पर मनमानी व तानाशाही रवैया का आरोप लगाया। ऐना आउटसोर्सिंग मे 550 मेनपावर है। इस कंपनी की अवधि सीमा 5 दिसम्बर 24 तक ही थी। कार्य समाप्त होने के बाद आउटसोर्सिंग ने कई बड़े वाहनों को दूसरे जगह भेज दिया है। इस कार्य अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीएल ने इस कंपनी को एक साल का एक्सटेंशन दिया है। जिसमे कंपनी को दिसम्बर 2025 तक कार्य करना है। वाहनों को दूसरे जगह भेजने के बाद प्रबंधन ने रविवार 196 मजदूरों की छंटनी कर नोटिस चिप...