नई दिल्ली, जुलाई 21 -- अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपने एनाबेल गुड़िया का नाम जरूर सुना होगा। एक ऐसी गुड़िया जो कि किसी आत्मा के बस में हैं। 1970 के दशक से चली आ रही यह बातें एक बार फिर से सामने आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अपनी मौत से पहले डैन 'डेविल्स ऑन द रन टूर' नामक एक कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे। यह कार्यक्रम भूतिया सोल्जर्स ऑर्फनेज में हुआ था और इसमें अपने हॉरर के लिए मशहूर एनाबेल गुड़िया को भी प्रदर्शित किया गया था। इस गुड़िया को कई लोग शापित भी मानते हैं। डैन रिवेरा की मौत के बाद अब ऐनाबेल से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं। शुक्रवार को एडम्स काउंटी के कोरोनर फ्रांसिस डुट्रो ने पीपल नामक मैग्जीन को बताया कि डैन रिवेरा की मौत के बाद जब लोग वहा...