लखनऊ, अक्टूबर 16 -- एनस्थीसिया (बेहोशी) विशेषज्ञों का दायरा इलाज में बढ़ता जा रहा है। अभी तक एनस्थीसिया विशेषज्ञ का काम सिर्फ ऑपरेशन के दौरान मरीजों को बेहोशी देना व उन्हें होश में लाना होता था। अब एनस्थीसिया विशेषज्ञ आईसीयू-वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों का इलाज कर रहे हैं। कैंसर के दर्द से छटपटा रहे मरीजों को राहत भी दिला रहे हैं। यह बातें कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में एनस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशिम रशीद ने दी। वह गुरुवार को कैंसर संस्थान में एनस्थीसिया दिवस पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। डॉ. आशिम रशीद ने कहा कि कैंसर का दर्द बहुत भीषण होता है। एनस्थीसिया विभाग की तरफ से पेन मैनेजमेंट क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इसमें मरीजों को दर्द से राहत दिलाई जा रही है। संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने कहा कि एनस्थीसिया की भूमिका...