मुंगेर, नवम्बर 6 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के सुजावलपुर में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में एनसी बरदह की टीम ने इलेवन स्टार मुबारकचक को टाई ब्रेकर में 4-3 से पराजित कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच का हर पल दर्शकों के लिए रोमांचक रहा। निर्धारित समय में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा, जिसके बाद परिणाम टाई ब्रेकर से आया। एनसी बरदह के खिलाड़ियों ने दवाब के बावजूद संयमित खेल दिखाया और जीत दर्ज की। टूर्नामेंट कमेटी ने मैच के बाद एनसी बरदह के गोलकीपर मो. शमशाद को बेस्ट-22 के पुरस्कार से सम्मानित किया। उनकी बेहतरीन गोलकीपिंग ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, 7 नवंबर शुक्रवार को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा...