पिथौरागढ़, नवम्बर 11 -- पिथौरागढ़। राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर एनसीसी 80 बटालियन ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल देवेश सिंह ऐरी के निर्देश पर एनसीसी 80 बटालियन ने जिला मुख्यालय के साथ ही जौलजीबी, कालिका, धारचूला में वाद विवाद, ऑनलाइन क्विज, जनजागरूकता रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में वैंकिंग चन्द्र चटर्जी के आनन्दमठ में प्रकाशित राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम की स्वतन्त्रता से पूर्व व स्वतन्त्रता के बाद राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करने पर चर्चा की। यहां सूबेदार मेजर गंगा सिंह, एनसीसी अधिकारी हेमन्त जोशी, धर्मराज भट्ट, भुवन सिंह, विपिन थलाल, ट्रेनिंग ऑफिसर दर्शन सिंह, नायब सूबेदार हरेंद्र सिंह, बीएचएम विक्रम सिंह, सीएचएम लोकेन्द्र, हवलदार त्रिलोक ...