रुडकी, नवम्बर 23 -- 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वावधान में क्वांटम विश्वविद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन रविवार को 78वें एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सुबह से ही एनसीसी कैडेटों, विश्वविद्यालय के स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ रक्तदान में भाग लिया। शिविर में कुल 195 कैडेटों ने रक्तदान किया। कैंप कमांडेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने कैडेटों को रक्तदान के महत्व और इसके स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी जरूरतमंद की जान बचाने के साथ-साथ रक्तदाता के शरीर में नई रक्त कोशिकाओं के निर्माण को भी प्रोत्साहित करता है तथा हृदय रोग का जोखिम कम करता है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अमित दीक्षित ने रक्तदान के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा...