महाराजगंज, मई 3 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। परमहंस पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुरली सबयां में 102 यूपी बटालियन एनसीसी, गोरखपुर की तरफ से दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ हुआ। इस कैंप में गोरखपुर व महराजगंज जनपद सहित अन्य जगहों से आये करीब 650 गर्ल्स एवं ब्वायज कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान कैंप में कैडेट्स को विविध प्रकार का शारिरिक व मांनसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप का शुभारंभ करते हुए 102 यूपी बटालियन गोरखपुर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह ने कहा कि एनसीसी सैन्य एवं देश की द्वितीय रक्षा पंक्ति है। इससे कैडेट्स में देश एवं समाज सेवा का जज्बा पैदा होता है। प्रबंधक एनबी पाल ने बताया कि कैंप में कैडेट्स को मानचित्र अध्ययन, ड्रिल, हथियारों का खोलना व जोड़ना, निशानेबाजी, लाइन ले आउट कैरियर न...