गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) युवाओं को सैन्य सेवा के लिए प्रेरित करता है। युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण देकर राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देकर सैन्य सेवा से राष्ट्र सेवा का मार्ग प्रशस्त करता है। एनसीसी से जीवन में अनुशासन और लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प मिलता हैं। यह बातें, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) में 102 यूपी बटालियन, राष्ट्रीय कैडेट कोर की तरफ से आयोजित समर्पण-अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं। विशिष्ट अतिथि एमबीबीएस के प्राचार्य डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय में संचालित एनसीसी में कैडेट्स निरंतर राष्ट्रीय शिविरों में प्रतिभाग कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। एसोसिएट एनसीसी आ...