पिथौरागढ़, फरवरी 16 -- पिथौरागढ़ और लोहाघाट के एनसीसी कैडेट्स की दो दिवसीय सी सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न हुई। रविवार को कैडेट्स ने लिखित परीक्षा दी। सीनियर डिवीजन (एसडी) व सीनियर विंग(एसडब्ल्यू) के सात-सात कुल 14 कैडेट्स परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 80 वाहिनी के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि एनीसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए 178 कैडेट्स पंजीकृत थे। इनमें 80 बटालियन के एसडी के 88 व एसडब्ल्यू के 90 कैडेट्स शामिल रहे, लेकिन परीक्षा 164 ने ही दी। बताया कि परीक्षा के पहले दिन कैडेट्स को ड्रिल स्किल टेस्ट, मैप रिडिंग टेस्ट, वैपन टेस्ट, युद्ध कौशल, सम्प्रेषण स्किल टेस्ट से गुजरना पड़ा। दूसरे दिन लिखित परीक्षा हुई। उत्तराखंड की 80वाहिनी के लिए एनसीसी महानिदेशक ने बोर्ड ऑफ ऑफीसर्स का पैनल बनाया। जिसमें 77वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जितेंद्र ...