गुड़गांव, अक्टूबर 11 -- गुरुग्राम (गौरव चौधरी)। हरियाणा के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रेवाड़ी के अहीर कॉलेज में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) प्रमाण पत्रों के अवैध वितरण से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। यह फर्जीवाड़ा 2010 से 2012 के बीच हुई, जिसमें कॉलेज के तत्कालीन अधिकारियों और उनके सहयोगियों ने मिलकर जाली नामांकन दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर उन लोगों को एनसीसी सर्टिफिकेट जारी किए गए, जो इसके लिए पात्र नहीं थे। एसीबी ने इस मामले में कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल ओमकार सिंह और तत्कालीन एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) धीरज सांगवान सहित छह के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी बनाया है। नियमों की धज्जियां उड़ीं एसीबी की जांच में पता चला है कि एनसीसी अधिनियम 1948 के तहत निर्धारित पात्रता मानदंडों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन किया गया। एनसीसी कै...