रुडकी, जुलाई 25 -- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रुड़की में हुए कार्यक्रम में 84 यूके बटालियन एनसीसी रुड़की द्वारा विद्यालय में एनसीसी जूनियर विंग की विधिवत स्थापना की घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में बटालियन से आए कार्यवाहक कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट अमन कुमार सिंह, सूबेदार पंकज पाल, सीनियर ट्रेनिंग को ऑर्डिनेटर रवि कपूर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम कटियार, संचालिका सुनीता नौडियाल द्वारा बताया गया कि विद्यालय में काफी लंबे समय से एनसीसी खोलने का प्रयास किया जा रहा था आज विद्यालय में एनसीसी कनिष्ठ स्कंध की शुरुआत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...