अलीगढ़, नवम्बर 16 -- हरदुआगंज, संवाददाता। कैंप कमांडेंट कर्नल आभास अवस्थी के निर्देशन में 6 से 15 नवम्बर तक चलाए गए वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को रंगारंग समापन अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज में हुआ। सुबह ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता के द्वारा शिविर का दौरा किया और आईजीसी की तैयारी का जायजा लिया इसके उपरांत शाम को एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए जिन्होंने सभी के मन को मोह लिया। इसके बाद कैंप कमांडेंट ने शिविर समापन की घोषणा की। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल योगेंद्र सिंह चौहान मौजूद, कैंप एजुडेंट मेजर एके सिंह, मीडिया प्रभारी प्रथम ऑफिसर पंकज कुमार , नजफअली खान, अनिल अग्रवाल, विपीन कुमार, सूबेदार मेजर धर्मेंद्र सिंह (सेना मेडल) ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार धारा सिंह सूबेदार अजीत सिंह अन्य जेसीओ व ए...