पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत, संवाददाता। एनसीसी बटालियन शाहजहांपुर में चल रहे दस दिवसीय एनसीसी शिविर में अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। शिविर में देशसेवा, ड्रिल समेत कई प्रकार की ट्रेनिंग दी जा रही है, जो भविष्य में काम आएगी। एनसीसी का ए और बी सर्टीफिकेट मिलने के बाद नौकरी में वरीयता मिलेगा। दस सितंबर से चल रहे एनसीसी कैंप का समापन 19 सितंबर को होगा। प्रधानाचार्य उपासना शर्मा ने बताया कि एनसीसी शिविर में 22 छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। छात्राओं के साथ विनीताबाला भाग ले रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...