सहारनपुर, नवम्बर 10 -- एचआर इंटर कॉलेज में आयोजित 86 यूपी बटालियन एनसीसी शिविर के पांचवें दिन कैडेटस को फायरिंग का अभ्यास कराया और साइबर क्राइम व उससे बचाव के तरीकों की जानकारी दी। विशेष कैंप प्रभारी कैप्टन अखिलेश श्रीवास्तव एवं लेफ्टिनेंट संदीप मोगा तथा सूबेदार मेजर नीरज चौहान ने कैडेट्स को फायरिंग की बारीकियों से परिचित कराते हुए फायरिंग रेंज प्रोसीजर की जानकारी देकर अभ्यास कराया। साइबर क्राइम इंस्पेक्टर साबिर अली एवं रूपा तोमर, मनोज कुमार न साइबर क्राइम की जानकारी और कैंप एडजुडेंट कैप्टन गौरव मिश्रा ने आपदाओं के दौरान एन सीसी के कार्यों पर प्रकाश डाला। लेफ्टिनेंट आकाश जैन, डॉ अनिल जोशी, डॉ जैनेश कुमार ने कैडेट्स के मध्य स्पीच कंपटीशन कराया। सुहेल अहमद, नवीन गुप्ता, परविंदर चौधरी, सूबेदार संजय भट्ट गुरनाम सिंह राजेंद्र सिंह हवलदार जगदीश...