मुजफ्फर नगर, नवम्बर 2 -- 82 यूपी बटालियन एनसीसी मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में चल रहे 10 दिवसीय एनसीसी शिविर के समापन की पूर्व संध्या पर पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंप कमांडेंट कर्नल प्रवीण भाल विशिष्ट सेवा मेडल ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कस्बा भोकरहेड़ी की चेयरमैन श्रीमती सरला देवी वामन, कॉलेज प्रबंधक डॉ. करणवीर सिंह, प्रधानाचार्य कैप्टन डॉ. प्रवीण चौधरी, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन राजेश कुमार,पुर्व चेयरमैन मदनपाल सिंह, ओमवीर सिंह मौजूद रहे।प्रधानाचार्य कैप्टन डॉ. प्रवीण चौधरी ने कहा कि एनसीसी देश की द्वितीय रक्षा पंक्ति है, जो डिफेंस और सिविल के बीच एक सशक्त कड़ी का कार्य करती है। अनुशासन और समर्पण के साथ कार्य करने वाला कैडेट जीवन में सदैव सफल...