बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- भारत विकास परिषद कन्या माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर 51 का मंगलवार को समापन हुआ। समापन समारोह में कैडेट्स ने देशभक्ति गीत, भारतीय संस्कृति पर आधारित नृत्य, रागिनी तथा अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में कैंप कमांडेंट कर्नल मनु तिवारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया। शिविर के दौरान अनुशासन, नेतृत्व एवं विभिन्न कौशलों के प्रदर्शन के लिए सराहा। उन्होंने नियमित अध्ययन करने और एनसीसी ए, बी और सी प्रमाणपत्र परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान खुर्जा प्रशासन और बीकेडीए के सहयोग से एनसीसी कैडेटों को अनोखी दुनिया पार्क का भ्रमण कराया गया। यहां कैडेट्स ने वेस्ट मैनेजमेंट एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की...