शामली, जून 6 -- शहर के मदरलैंड पब्लिक स्कूल चल रहे एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन का शुभारंभ पीटी और योगा के साथ जिसमें कैडेट्स को वृक्षासन, हलासन,मयूरासन शवासन आदि का अभ्यास कराया गया। शुक्रवार को ग्रुप हेड क्वार्टर गाजियाबाद के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर कुलविंदर सिंह ने कैंप का निरीक्षण किया। जिनका का कैंप में पहुंचने पर कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष सिन्हा तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सीपी भदौला ने लाइन एरिया, लिविंग एरिया, मेस एरिया, कोत ट्रेनिंग एरिया बाथिंग एवं प्वाइंट आदि का निरीक्षण कराया। जिसके बाद कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कैंप में टीम वर्क सीखना तथा लीडरशिप के गुणों को कैडेटों के अंदर से बाहर निकलना है। उन्होंने आगे कहा...