समस्तीपुर, नवम्बर 29 -- विद्यापतिनगर/ दलसिंहसराय। दलसिंहसराय शहर के छत्रधारी इंटर विद्यालय में शनिवार दोपहर एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एनसीसी शिक्षक मो. शमसी ने प्रधानाध्यापक संतोष कुमार के साथ मारपीट की। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। घटना के बाद प्रधानाध्यापक संतोष कुमार भावुक होकर बिलखते दिखाई दिए।घटना के अनुसार शनिवार को विद्यालय में एनसीसी छात्रों की परेड आयोजित की गई थी। इस परेड के आयोजन के लिए 40 छात्रों के नाश्ते का इंतजाम किया गया था जिसमें समोसा और जलेबी शामिल थे। एनसीसी शिक्षक मो. शमसी ने बताया कि नाश्ते के खर्चे की रिपोर्ट को प्रधानाध्यापक से सत्यापित कराने वे गए थे। लेकिन प्रधानाध्यापक ने केवल 36 छात्रों की रिपोर्ट बनाने पर सहमति जताई, जबकि 40 छात्रों का नाश्ता हुआ था। इसी बात को लेकर द...