मधुबनी, दिसम्बर 24 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गई। अंतिम दो दिनों में एनसीसी विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें परीक्षार्थी काफी उत्साहित नजर आए। फूल देवी कुशेश्वर झा कॉलेज अंधराठाढ़ी में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों में नए विषय और नए पैटर्न के प्रश्नपत्र को लेकर खासा उत्साह और जिज्ञासा देखी गई। एनसीसी विषय की परीक्षा अलग-अलग ग्रुप में आयोजित की गई थी, जिससे विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के छात्रों को भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रश्नों से रूबरू होने का अवसर मिला। छात्रों का कहना था कि सेमेस्टर प्रणाली में इस तरह के नए कोर्स को शामिल किए जाने से उन्हें नई जानकारी और अलग अनुभव मिल रहा है। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. चंद्रशेखर झा ने बताया कि परीक्षा का संचालन आर...