सुल्तानपुर, अक्टूबर 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता राणा प्रताप पीजी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के त्रिजनपदीय प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अमेठी का दस दिवसीय वार्षिक कैंप सीएटी- 75 चल रहा है। कैंप के नवम दिन एनसीसी हेड क्वार्टर प्रयागराज के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांडिल्य ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्षिक कैंप में क्वार्टर गार्ड की सलामी ली। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था, आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था लेबल की जांच और निरीक्षण की। उन्होंने कैडेट्स से कहा कि एनसीसी का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल सैन्य प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि उनको जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है जो देश के विकास और रक्षा दोनों में योगदान दें। एनसीसी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त माध्यम है। एनसीसी युवाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे...