जामताड़ा, दिसम्बर 3 -- एनसीसी युवाओं में भरता है देश सेवा का जज्बा : प्राचार्य डॉ. विजय कुमार जामताड़ा, प्रतिनिधि। सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को हुआ। प्रातः कालीन सभा के दौरान देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद तथा अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 36 झारखंड बटालियन, धनबाद से आए प्रशिक्षक हरविंदर सिंह ने कैडेटों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 30 बालिका और 37 बालक कैडेट शामिल हुए। कैडेटों को मास पीटी, ड्रिल सहित विभिन्न प्रशिक्षणों से अवगत कराया गया। मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया और राष्ट्र के प्रथम राष्ट्रपति...