सिद्धार्थ, नवम्बर 22 -- शोहरतगढ़। शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के लोअर हॉल में मेजर मुकेश कुमार के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स को सामाजिक सेवा, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय एकता शिविरों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि डॉ. राम किशोर सिंह ने कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व, सेवा भावना और राष्ट्रभक्ति का संचार के साथ युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व का भी बोध कराता है। मेजर मुकेश कुमार ने कैडेट्स को अनुशासन, समर्पण और सेवा के मूल मंत्र को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। कैडेटों द्वारा जागरूकता रैली भी कॉलेज से निकाली गई। डॉ. उमा शंकर प्रसाद यादव, डॉ. प्रवीण कुमार एवं पी.आई. हवलदार धीरेन्द्र लिम्बु, सीनियर अंडर ऑफिसर रोहन, आदर्श, प्...