मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। एमएच पीजी कॉलेज में 9 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की ओर से बालिका एनसीसी कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया की गई। इसमें बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। भर्ती प्रक्रिया में छात्राओं से लिखित परीक्षा कराई गई एवं शारीरिक फिटनेस चेक की गई। भर्ती प्रक्रिया 9 यूपी गर्ल्स बटालियन मुरादाबाद से आए हवलदार अजय कुमार, हवलदार सागर चौधरी एवं एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन इंदिरा के निर्देशन में हुई। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह व उप प्राचार्य डॉ. रवीश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...