महाराजगंज, जुलाई 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सैन्य सेवा के लिए नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) में भर्ती के लिए जिले के छात्र-छात्राओं में ललक अधिक दिख रही है। महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज में 102बटालियन एनसीसी प्रशिक्षण में भर्ती के लिए भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उमड़ पड़े। सभी अभ्यर्थियों का शारीरिक व मानसिक दक्षता जांचने के लिए उनका टेस्ट लिया गया। प्रधानाचार्य डॉ. सुजीत चौधरी व एसोसिएट एनसीसी अधिकारी आदित्य शुक्ला की देखरेख में 102 बटालियन आए स्टाफ सुबेदार केके सिंह, सुबेदार अब्दुल हक व हवलदार अर्जुन चौधरी ने अभ्यर्थियों का टेस्ट लिया। इसमें 41 बाल व 37 बालिकाओं ने भर्ती के लिए टेस्ट दिया। इसमें सेना भर्ती के नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों का फिजीकल टेस्ट लिया गया। जिसमें दौड़, पुशअप,चीनअप,लंबाई आदि का टेस्ट लिया गया। वहीं लिखित परीक्षा ...