महाराजगंज, अगस्त 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगर स्थित महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया। इसमें कुशीनगर जनपद अंतर्गत 50 यूपी बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल हरिशंकर के निर्देश पर पीआई स्टॉफ हवलदार सुखविंदर सिंह एवं हवलदार जगत ने छात्र-छात्राओं की दक्षता परखी। रिक्त 10 सीटों के लिए 7 छात्रों एवं 3 छात्राओं के चयन के लिए कुल 36 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। फिजिकल टेस्ट में 10 छात्र लिए गए। इसमें 7 छात्र व 3 छात्राओं की लिखित परीक्षा हुई। पहले छात्र-छात्राओं के प्रपत्रों की जांच की गई। इसके बाद फिजिकल टेस्ट में लंबाई, दौड़, पुसप, सिटप हुआ। परीक्षा का परिणाम बटालियन से घोषित किया जाएगा। इस चयन के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मृगेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व एनसीसी एनओ महेंद्र प्रताप सिंह, सीटीओ सुनील ...