आजमगढ़, नवम्बर 25 -- आज़मगढ़,संवाददाता। नगर के डीएवी डिग्री कॉलेज के न्यू सेमिनार हाल में सोमवार को 99 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने 78वां एनसीसी दिवस मनाया। साक्षी प्रजापति, आराध्या, खुशी आदि ने एनसीसी की महत्ता को उजागर किया। आकांक्षा वर्मा ने प्रेरक गीत की प्रस्तुति दी और माधवी राय ने देशभक्ति गीतों पर अपनी नृत्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस दौरान प्राचार्य प्रेमचंद्र यादव ने आकांक्षा वर्मा और विवेक मौर्या को एनसीसी में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया । प्राचार्य ने कहा कि युवा शक्ति को पहचानने और निखारने का सबसे सुंदर माध्यम एनसीसी संगठन के माध्यम से ही संभव है। डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि एकता तथा अनुशासन के भाव से लबरेज एनसीसी के ये युवा भारत राष्ट्र की सच्ची युवा शक्ति के प्रतीक हैं। प्रभारी प्रोफेसर राकेश यादव और प्रोफेसर...