लोहरदगा, नवम्बर 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में एनसीसी दिवस गुरूवार को मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंधनकारिणी समिति के उपाध्यक्ष विनोद राय, प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, आचार्य श्याम सुंदर कुमार, राजीव सिंह के द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन, पुष्पार्चन कर किया गया। मौके पर विनोद राय ने कहा कि एनसीसी में अनुशासन और निष्ठा केवल शब्द नहीं एक कैडेट्स की पहचान है, यही भाव सर्वापरि है। इन दोनों गुणों के पालन से कैडेट्स न केवल स्वयं को श्रेष्ठ बनाता है, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को भी सफलतापूर्वक निभा पाता है। सेवा सहायता और सामाजिक हित वाले कार्यों में सक्रिय भाग लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...