लखनऊ, नवम्बर 5 -- एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने बुधवार को लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान, जनरल ऑफिसर को निदेशालय के 11 समूहों और 110 एनसीसी इकाइयों से संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। उन्होंने निदेशालय की विभिन्न इकाइयों के कैडेटों के साथ बातचीत की और उनको प्रोत्साहित किया। उत्तर प्रदेश निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार के साथ, महानिदेशक ने लखनऊ समूह मुख्यालय में कैडेटों की ओर से प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर ग्रहण किया। महानिदेशक एनसीसी ने समूह के नौसैनिक कैडेटों के साथ बोट क्लब का निरीक्षण किया। लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने निदेशालय मुख्यालय में सभी समूह कमांडरों के साथ भी बातचीत की और सबसे बड़े निदेशालय के कैडेटों के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण से संबंध...