रुडकी, सितम्बर 8 -- केएलडी डीएवी पीजी कॉलेज में सोमवार को 84यूके बटालियन एनसीसी रुड़की की ओर से एनसीसी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करवाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सोमवार को केएल डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित एनसीसी भर्ती की प्रक्रिया का आयोजन किया गया। यह प्रक्रिया एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ नवीन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें डॉ किरण भारती का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की रिक्त 34 सीटों के लिए यह भर्ती खोली गई। इसमें लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सबसे पहले भर्ती में शामिल होने वाले छात्रों के प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया। इसमें पुशअप, सिट अप, सामान्य मेडिकल और दौड़ आदि की प्रक्रिया शामिल रही। इन सभी परीक्षा को पूर्ण करने के बाद चयनित ...