मेरठ, जुलाई 10 -- कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ में एनसीसी बी सर्टिफिकेट वितरण व छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में दो यूपी आर्म्ड स्क्वाड्रन एनसीसी मेरठ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सीके शर्मा, जिन्होंने बी सर्टिफिकेट वितरित किए और कैडेट्स को अपने प्रेरणादायक शब्दों से प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम संचालन एएनओ लेफ्टिनेंट विक्रम सिंह द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुनीत पंवार द्वारा कर्नल सीके शर्मा को सम्मानित किया गया। जीसीओ गुलाब सिंह, एनसीओ रजत बी का कार्यक्रम भी किए गए। प्रबंधक रवींद्र सिंह व रोहित सिंह भी मंच पर रहे। चार छात्राओं व एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटस को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...