धनबाद, मार्च 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता 36 झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद की ओर से एनसीसी बी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन धनबाद प्राणजीवन एकेडमी में किया गया। परीक्षा में दुमका, साहिबगंज, देवघर व धनबाद के विभिन्न कॉलेजों के 309 कैडेट्स शामिल हुए। दो दिवसीय परीक्षा के पहले दिन शनिवार को प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें ड्रिल, फिजिकल ट्रेनिंग, फायरिंग, मैप रीडिंग समेत अन्य विषयों परीक्षा ली गई। परीक्षा में प्रजाइडिंग ऑफिसर के रूप में फोर्थ गर्ल्स बटालियन दुमका के सीईओ एस चक्रवर्ती, मेजर इंचार्ज ध्यान सिंह, विकास क्षत्री, गुरुनानक कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन संजय सिंह, विद्यालय प्राचार्य मिथिलेश लाल कर्ण, विद्यालय एनसीसी ऑफिसर अखिलेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। वहीं रविवार को उक्त छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

हिं...