हापुड़, सितम्बर 29 -- डीएम पब्लिक स्कूल की जूनियर बालिका कैडेट्स, 38 बटालियन यूपी एनसीसी द्वारा सोमवार को पुनीत सागर जनजागरूकता एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नदी किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कैडेट्स ने मध्य गंगनहर, कल्याणपुर मार्ग पर घाट निर्मलीकरण कर प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त स्वच्छता के लिए स्थानीय लोगों को प्रेरित किया। अभियान का नेतृत्व कर रहे सूबेदार रविंद्र चौधरी ने बताया कि पुनीत सागर अभियान का उद्देश्य नदियों, झीलों और अन्य जल स्रोतों से प्लास्टिक एवं कचरे को साफ कर स्वच्छता के महत्व के प्रति जनता को जागरूक करना है। विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि एनसीसी और विद्यालय दोनों ही अनुशासन, चरित्र निर्माण और निस्वार्थ सेवा की भावना विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विद्यालय हमेशा से सामाजिक जागरूकता से ज...