जौनपुर, नवम्बर 27 -- जौनपुर, संवाददाता। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में बुधवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस एवं संविधान दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान तथा मुख्य अतिथि 5 यूपी बटालियन के कर्नल पुष्पेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। राष्ट्रीय कैडेट कोर के उन कैडेटों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पूरे वर्ष अनुशासन, सेवाभाव, नेतृत्व क्षमता एवं उत्कृष्ट कार्यों का उदाहरण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने चयनित कैडेट्स को गर्व पूर्वक एनसीसी बी प्रमाणपत्र एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। कैडेट्स ने भारतीय संविधान, मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं नागरिक आदर्शों पर अपने विचार रखे। प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान ...