फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। 12यूपी बटालियन से प्रशिक्षण पा चुके वकील समीर राजा ने देश की सरहद पर जाकर दुश्मनो से मोर्चा लेने की इच्छा जतायी है। उन्होंने इसको लेकर प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को चिट्ठी भी लिखी है। समीर राजा ने कहा कि एनुअल ट्रेनिंग कैंप में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें शस्त्रों और निशानेबाजी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कुमायंू बटालियन के साथ आर्मी अटेचमेंट कैंप में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वह मातृभूमि की सेवा करना चाहता है। पाकिस्तान को नेस्तनाबूत करने के लिए अपने आप को राष्ट्र सेवा में प्रस्तुत करता हूं और दुश्मन से युद्ध करने के लिए बार्डर पर जाना चाहता हूं। उधर शिवनगर कालोनी घेर शामू खां के अभिषेक बाजपेयी ने प्रधानम्ंात्री को पत्र लिखकर कहा कि देश का नागरिक होने के नाते वह अपनी सेवायें...