बोकारो, जून 5 -- गोमिया, अनंत कुमार। बेरमो अनुमंडल में एक विद्यालय को छोड़ दें, तो पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहां विद्यार्थियों को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की नियमित और प्रभावशाली ट्रेनिंग दी जाती है। यह स्कूल न केवल बेरमो अनुमंडल बल्कि हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के विद्यार्थियों के लिए भी शिक्षा और एनसीसी प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र बन चुका है। यहां वर्ष 2001 से एनसीसी की ट्रेनिंग दी जा रही है। स्कूल के विद्यार्थी हजारीबाग स्थित 22 बटालियन के अधीन ए और बी सर्टिफिकेट की ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं, जबकि सी सर्टिफिकेट की ट्रेनिंग कॉलेज स्तर पर की जाती है। अब तक करीब 2500 छात्र-छात्राएं इस स्कूल से एनसीसी प्रशिक्षण लेकर अनुशासन, नेतृत्व और देश सेवा की राह पर अग्रसर हो चुके हैं। पिट्स के कई पूर्व विद्यार्थी आज...