मधुबनी, जनवरी 15 -- मधुबनी,एक संवाददाता। भारतीय सेना और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा प्रतिवर्ष 14 जनवरी को इंडियन आर्मी वेटरन्स डे एवं 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है। इसी क्रम में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी द्वारा प्रशासी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में दोनों दिवस पूरे उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। इंडियन आर्मी वेटरन्स डे के अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाली, जिसमें जेसीओ, एनसीओ, एएनओ मोहम्मद शमशीर सहित लगभग 150 कैडेटों ने भाग लिया। रैली के उपरांत सेना से सेवानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन मोहन चन्द्र झा, हवलदार ललन कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने सेना के योगदान और पूर्व सैनिकों के सम्मान पर प्रकाश डाला। सेवानिवृत्त सैनिकों का स्वागत कार्यकारी कमांडिंग ऑफिसर ले. कर्नल पी. के. सिंह द्वारा किया गया। उत्क...