शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- 25 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा रविवार को एनसीसी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तीन किलोमीटर मैराथन से हुई, जिसे कर्नल जगलान, ऑफ़िसिएटिंग स्टेशन कमांडर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में कैडेट्स ने जोश और अनुशासन के साथ भाग लिया। मैराथन के बाद वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला, नृत्य एवं गीत प्रस्तुति, रस्साकशी सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों ने कैडेट्स में टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा दिया। पूरा कार्यक्रम 25 यूपी एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आनंद शर्मा के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में ग्रुप कैप्टन प्रमोद गुप्ता, सूबेदार अरविंद, सर्बनन और हवलदार सामंता उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने एनसीसी कैडेट्स में उ...